बहन को न्याय दिलाने घिस गए भाई के पांव

शिलाई  —प्रदेश में प्रशासन तंत्र पूरी तरह भ्रष्ट है, सरकार के अधिकारी जिंदगियों के लुटेरे हैं और प्रदेश के नेता अधिकारियों को पनाह देते हैं यही कारण है आज कोई भी क्राइम से जुड़ा मामला सिरे नहीं चढ़ता है यह बात रमेश देसाईक ने कही। उन्होंने बताया की डीएसपी कार्यालय से लेकर जिला मुख्यालय और जिला मुख्यालय से लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय तक ऐसा कोई कार्यालय नहीं, जहां पर उन्होंने अपनी बहन के कातिलों को सजा देने व बहन बबली को न्याय दिलाने की गुहार न लगाई हो, लेकिन आज तक कोई अधिकारी व नेता ऐसा नहीं मिला, जिसने मामले में कार्रवाई के लिए जहमत उठाई हो। 15 अगस्त 2016 को रहस्मयी तरीके से बबली शिलाई से पांवटा जाते हुए गायब हो गई थी, जिसकी शिकायत शिलाई थाना के अलावा राजबन चौकी व डीएसपी पांवटा को की गई 17 अगस्त को  बबली व कमरऊ निवासी नेतर सिंह के शव सिरमौरी ताल के नजदीक खड्ड में नग्न अवस्था में मिले।  सिरमौर पुलिस व आईजीएमसी के डाक्टर दोनों ने मरने का कारण पानी में डूबना बताया  है लेकिन फोरेंसिक लैब अपनी रिपोर्ट में दोनों की मौत जहर खाने से होना बताती है। इतना ही नहीं मोबाइल लोकेशन से जांच करने के तरीके भी इतने अलग हंै कि जिसमें जो व्यक्ति संदेह के घेरे में नजर आते हैं, पुलिस उनसे पूछताछ ही नहीं करती है जिससे शक की सुई अधिकारियों की मिलीभगत पर घूमती है । पुलिस से नाखुश परिजनों की अपील पर मामला सीआईडी को सौंपा गया, लेकिन आज तक सीआईडी के हाथ भी खाली हैं। आखिर कैसे दोनों की मौत हुई यह गुत्थी सुलझने की वजह ज्यादा उलझ गई है, जिसके कारण अब परिजन सीबीआई जांच की मांग कर रहे हंै, लेकिन प्रदेश पुलिस व सीआईडी ने बबली व नेतर सिंह मर्डर केस फाइल बंद कर दी है।

किस्तों में मिला सामान

रमेश देसाईक की मानें तो बबली का कैरी बैग, कपडे़, पैसे, मौके से अलग-अलग तारिक में मिलते हैं। सामान एक-एक करके छह महीने तक मिलता रहता है। नेतर सिंह के बाइक की चाबियां भी पत्थर पर रखी मिल जाती हंै आश्चर्य तो इस बात का है कि जब-जब सामान मिला तो पुलिस ने परिजनों को मौके पर नहीं बुलाया बल्कि मौके की बजाय थाने  में सभी सामान को दिखाया इसके अलावा सोने के झुमके व सोने की बालियां आज तक बरामद नहीं हो पाई हंै। पुलिस द्वारा निकाली गई सीडीआर रिपोर्ट भी संतोषजनक नहीं है ! फोरेंसिक लैब रिपोर्ट जब जहर खाने से दोनों की मौत बता रही है तो दोनों के शव खड्ड में कैसे पहुंच गए और कैसे दोनों नग्न हो गए ये बाते कई सवाल खड़े करती है।