बाढ़ की भेंट चढ़ी चौखंग-नैनगार सड़क

पीडब्ल्यूडी को मुन्नी नाले ने दिया 80 लाख का झटका, विभाग ने तैयार की रिपोर्ट

 केलांग —चौखंग-नैनगार सड़क मुन्नी नाले की बाढ़ की भेंट चढ़ गई है। नाले में पिछले कुछ दिनों से लगातार आ रही बाढ़ ने पीडब्ल्यूडी को करीब 80 लाख का झटका दे डाला है। लिहाजा विभाग का कहना है कि उक्त सड़क अब नए सिरे से बनाना पड़ेगा। यहां बहने वाले नाले पिछले कुछ दिनों से उफान पर बह रहा है। ऐसे में इसने अपना निशाना इस बार चौखंग-नैनगार सड़क को बनाया है। विभाग का कहना है कि सड़क को नाले में आई बाढ़ ने इस कद्र तबाह किया है कि इसे देख कहा ही नहीं जा सकता कि पहले यहां कभी सड़क भी थी।  यही नहीं, नाले में आई बाढ़ ने कुछ छोटे पुलों को भी नुकसान हुआ है। विभाग ने नुकसान की रिपोर्ट बना जिला प्रशासन व विभाग के मुख्यालय भेज दी है। लाहुल में यह पहली बार है जब घाटी के करी 80 फीसदी नाले बिना खराब मौसम के उफान पर बह रहे हैं। लोगों का कहना है कि मौसम साफ बने रहने से तेज धूप के कारण ग्लेशियर से बहने वाले नालों में पानी दिन चढ़ते ही बढ़ने लगता है और जैसे-जैसे धूप तेज होती है यह, नाले उफान पर बहने लगते हैं। ऐसे में नलों में बाढ़ की स्थिती बन जाती है और यह नाले अपने रास्ते में आने वाली हर चिज को तबाह करते हुए चलते हैं। इसी फेहरिस्त में चौखंग-नैनगार सड़क भी नाले की बाढ़ की भेंट चढ़ गई है। पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता बीसी नेगी का कहना है कि चौखंग-नैनगार सड़क बाढ़ की भेंट चढ़ जाने से विभाग को करीब 70 से 80 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। विभाग ने इसकी रिपोर्ट मुख्यालय व जिला प्रशासन को भेज दी है। उनका कहना है कि जिला के कई क्षेत्रों में बहने वाले नाले उफान पर बह रहे हैं। पूरे जिला की नुकसान की रिपोर्ट तैयार की जा रही है।