बामीनाला में भू-स्खलन, पांच गांव प्यासे

टीहरा, अवाहदेवी —गरौड़ू गद्दीधार पंचायत के पांच गांवों को पेयजल आपूर्ति करने वाली उठाऊ पेयजल योजना बामीनाला में बारिश से हुए भूस्खलन ने भारी तबाही मचाई है। योजना स्थल पर नाले में भारी मलबा आने और भारी ल्हासा गिरने से योजना के भंडारण टैंक, फिल्टर बैड, पंप हाउस और पाइपों को भारी नुकसान पहुंचा है। वहीं इस स्कीम के लिए स्थापित विद्युत बोर्ड के ट्रांसफार्मर को भी खतरा बना हुआ है। भू-स्खलन से इस योजना पर ल्हासा गिरने से मुख्य भंडारण टैंक का स्लैब भी टूट चुका है। वहीं फिल्टर बैड भी जर्जर हो गया है। यह पेयजल योजना ग्राम पंचायत गरौड़ू के रोपड़ी  बगफाल, गरौड़ू, गनेहड़ा व भद्रेड़ तथा सरकारी स्कूलों को पेयजल आपूर्ति प्रदान करती है।  इस पेयजल योजना के ठप होने से इन गांवों में पेयजल समस्या गहरा गई है। पेयजल योजना के क्षतिग्रस्त होने से आईपीएच विभाग को भी लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों में उपप्रधान मनोज कुमार, वार्ड सदस्य नरेश कुमार, रीना, प्रियंका, धर्मपाल, रम्मी, सुनील, अनिल, सुरेश महाजन आदि ग्रामीणों ने विभाग से इस योजना की शीघ्र मरम्मत करने की मांग की है। वहीं आईपीएच विभाग के सहायक अभियंता शेखर कटोच का कहना है कि भू-स्खलन से इस योजना को साढे़ 13 लाख रुपए का नुकसान हुआ है, जिसका अस्टीमेट बना दिया गया है वहीं योजना स्थल के लिए चारों ओर से रास्ते, सड़कें व आवागमन बंद हो गया है ।