बारिश से घबराएं नहीं, सरकार आपके साथ

By: Aug 15th, 2018 12:16 am

नूरपुर— प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का नूरपुर पहुंचने पर  विधायक राकेश पठानिया के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओ ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में बारिश से भारी तबाही हुई है और प्रदेश सरकार इस संकट की घड़ी में प्रदेश के लोगों के साथ खड़ी है। प्रदेश सरकार ने राहत कार्यों के लिए 97 करोड़ रुपए जारी किए हैं और आगे भी राहत कार्यों के लिए बजट दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब वह प्रदेश के हितों को लेकर दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों व नेताओं से मिलते थे तो कुछ विपक्ष के लोग व्यंग्य कसते थे कि वह ऐसे ही दिल्ली की बेकार में परिक्रमा करते हैं। उन्होंने कहा कि अब उन नेताओं को समझ आ गया होगा कि वह दिल्ली क्यों जाते थे। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए इन पांच-छह महीनों में करीब साढ़े छह हजार करोड़ रुपए दिए हैं, जो कि एक रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि इससे पहले किसी सरकार को केंद्र से इतने कम समय में इतनी आर्थिक सहायता नहीं मिली। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के आग्रह पर केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रदेश के लिए एनडीआरएफ की बटालियन मंजूर की है जिसका प्रदेश के लिए बहुत महत्तव रहेगा और इसकी अंतिम स्वीकृति मिलते ही इसे कहां स्थापित करना है, इस पर विचार किया जाएगा। इससे पहले नूरपुर हलके के विधायक राकेश पठानिया ने मुख्यमंत्री का नूरपुर आने पर स्वागत किया ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App