बाल संस्थानों का निरीक्षण

By: Aug 11th, 2018 12:02 am

हरियाणा में अधिकारियों ने की औचक चैकिंग, कुछ संस्थानों को सुरक्षा पर दिए सुझाव

चंडीगढ़— सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री अरुना चौधरी के निर्देशों पर विभाग द्वारा विशेष मुहिम शुरु करते हुए राज्य में स्थित 67 बाल संभाल संस्थाओं की एहतियात के तौर पर चैकिंग की गई। जिसमें सब कुछ ठीक पाया गया और कोई भी बड़ी शिकायत, बच्चों की सुरक्षा में कमी सामने नहीं आई। इसके इलावा बुनियादी ढांचे संबंधी कुछ एक कमियों और बाल घरों को और बेहतर बनाने के लिए कुछ सुझाव सामने आए। इसके इलावा बाच्चों की सुरक्षा यकीनी बनाने के लिए विभाग द्वारा दो हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं जिन पर कोई भी व्यक्ति शिकायत दर्ज करवा सकता है। चौधरी ने कहा कि बच्चों एवं महिलाओं की सुरक्षा हमारी सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है जिसके लिए विभाग द्वारा बाल न्याय (बच्चों की संभाल और सुरक्षा) कानून 2015 की धारा 54 के अंतर्गत बाल संभाल घरों की चैकिंग के लिए पहले ही राज्य स्तरीय और जिला स्तरीय टीमें बनाईं गई हैं और इनकी निरंतर चैकिंग की जाती रही है। उन्होंनेकहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार के बाल घरों में घटी दुखद घटनाओं ने समाज को झंझोड़ कर रख दिया जिस कारण इस संवेदनशील मुद्दे पर विभाग द्वारा और भी एहतियात बरतने का फैसला करते हुए रुटीन चैकिंगें के इलावा राज्य स्तर पर उच्च अधिकारियों और डिप्टी कमीश्नरों के नेतृत्व में टीमें बनाकर विशेष चैकिंग करवाने का फैसला किया गया। उन्होंने चैकिंग टीमों की रिपोर्ट पर संतोष प्रकट करते हुए यह विश्वास दिलाया कि पंजाब सरकार बच्चों की सुरक्षा भविष्य में और भी बढि़या तरीके से करेगी। इसके इलावा जो थोड़ी बहुत कमियां सामने आईं, उनको तुरंत दूर करने और विशेष जांच टीमों के सुझावों को अमल में लाने के निर्देश भी दिए। सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग के विशेष मुख्य सचिव  केबीएस सिद्धू ने बताया कि मंत्री अरुना चौधरी ने देश में बच्चों के खिलाफ सामने आ रही घिनौनी घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए विशेष चैकिंग मुहिम शुरु करने की हिदायत की थी जिस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए विभाग की डायरेक्टर के नेतृत्व में राज्य स्तरीय टीमें बनाईं गई जिनके द्वारा चैकिंग की गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App