बाशिंग में कामगारों को बांटा सामान

कुल्लू—वन, परिवहन, युवा सेवाएं व खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार श्रम कानूनों के अक्षरशः पालन और श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए वचनबद्ध है, ताकि किसी भी क्षेत्र में कार्य कर रहे कामगारों के अधिकारों का हनन न हो सके। रविवार को कुल्लू के निकट ग्राम पंचायत बाशिंग में हिमाचल प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड द्वारा आयोजित किए गए वस्तु वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए गोविंद सिंह ठाकुर ने यह जानकारी दी। वनमंत्री ने कहा कि कामगारों को पर्याप्त सुविााएं उपल्बध करवाने के लिए हिमाचल में भवन एवं सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड का गठन किया गया है। इसके मायम से कामगारों को कई महत्वपूर्ण सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। गोविंद सिंह ने कहा कि बोर्ड द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत लाभार्थी कामगार के परिवार के अन्य सदस्यों को तीस हजार रुपए तक मुफ्त इलाज का प्रावधान है। कामगारों के दो बच्चों की शिक्षा के लिए भी वित्तीय मदद प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत 3000 से 25000 रुपए तक आर्थिक सहायता दी जाती है। इसके अलावा दो बच्चों की शादी के लिए 35.35 हजार रुपए की सहायता का भी प्रावधान हैै।   कार्यक्रम के दौरान वन मंत्री ने 104 महिला कामगारों को साइकिलें, पंाच को वाशिंग मशीन, 80 सोलर लैंप और 49 कामगारों को इंडक्शन हीटर वितरित किए। उन्होंने 58 कामगारों के बच्चों की पढ़ाई के लिए कुल पांच लाख रुपए की धनराशि भी प्रदान की। इस मौके पर पंचायत प्रधान विवेक सेन,भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय उपायक्ष युवराज बौद्ध, जिला परिषद के पूर्व सदस्य दिनेश सेन, पूर्व बीडीसी सदस्य शिव चंद, श्रम अधिकारी और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।