बिरोजा फैक्टरी का होगा आधुनिकीकरण

By: Aug 11th, 2018 12:01 am

कैमिकल-पेंट आधारित प्रोडक्ट्स के लिए होमवर्क शुरू

 बिलासपुर— बिलासपुर की बिरोजा एवं तारपीन फैक्टरी के बिरोजे से कैमिकल व पेंट से संबंधित प्रोडक्ट बनाए जाने को लेकर होमवर्क शुरू कर दिया गया है। इस बाबत पूर्व में तैयार की गई एक कंसल्टेंट की रिपोर्ट सरकार को भेजी गई है। यदि इस रिपोर्ट को उस ओर से ग्रीन सिग्नल मिलता है, तो आगामी कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके अलावा फैक्टरी प्रबंधन की ओर से इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट के लिए प्लानिंग की जा रही है और इस कार्य के संपन्न होने के बाद फैक्टरी का आधुनिकीकरण किया जाएगा। बिलासपुर के डीएफओ एवं अतिरिक्त कार्यभार महाप्रबंधक बिरोजा फैक्टरी सरोज भाई पटेल ने बताया कि गत गुरुवार वन विकास निगम के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर केएस ठाकुर ने फैक्टरी का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया है। इससे पहले वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने दौरा कर स्थिति सुधारने को लेकर प्लानिंग करने के लिए निर्देश जारी किए हैं। ऐसे में अब योजना के तहत कवायद शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि अभी पहले फैक्टरी का मेंटेनेंस वर्क किया जाएगा। प्रोडक्शन हाउस की छत के साथ ही खराब रोड की हालत को सुधारा जाएगा। साथ ही व्हाइट वाशिंग व मशीनरी इत्यादि की हालत सुधारने का कार्य भी होगा। इन सब कार्यों के लिए 25 से 30 लाख रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है। सरोज भाई पटेल के अनुसार मैनपावर के अभाव में इस समय फैक्टरी दो शिफ्टों में चल रही है, जिसके बारे में वन मंत्री को अवगत करवाया गया है और उन्होंने आश्वस्त किया है कि जल्द ही इस समस्या का स्थायी तौर पर समाधान किया जाएगा। मैनपावर सही होने के चलते फैक्टरी को तीन शिफ्टों में चलाया जाएगा। उधर, वर्षों पुरानी बंद पड़ी गत्ता फैक्टरी को फिर पटरी पर लाने के लिए भी योजना पर काम चल रहा है। जल्द ही इस बाबत योजना तैयार की जाएगी। वहीं बिरोजे के रेट एक बार फिर से डाउन किए गए हैं, जिसके चलते अब हर दिन आर्डर मिल रहे हैं। डंप किया गया बिरोजा उठ रहा है और अब तक काफी गाडि़यां निकल चुकी हैं। गत गुरुवार को सात ट्रकों के आर्डर आए हैं। उधर, फैक्टरी में महाप्रबंधक और प्रबंधक के पद रिक्त चल रहे हैं। महाप्रबंधक का अतिरिक्त कार्यभार डीएफओ, तो प्रबंधक का कार्यभार एसीएफ संभाल रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App