बिलासपुर कालेज  के दो छात्रों को डेंगू

बिलासपुर— राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर भी डेंगू की चपेट में आ गया है। यहां कालेज होेस्टल के दो छात्र डेंगू से ग्रसित पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि एक दिन कालेज बंद भी करना पड़ गया था। हालांकि विभाग समय-समय पर प्रभावित एरिया में फॉगिंग कर रहा है, लेकिन फिर भी डेंगू नहीं थम रहा। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट बताती है कि कुछ दिन पहले एक गर्भवती को डेंगू हो गया था, जिसके चलते उस महिला को शिमला रैफर कर दिया है। बिलासपुर में स्थिति से बाहर हुआ डेंगू वायरस रोकने के लिए पुडुचेरी, दिल्ली, कांगड़ा व शिमला तक की टीमें प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर चुकी है। टीम के साथ आए विशेषज्ञों का कहना है कि यहां फैले डेंगू वायरस का कारण यहां पसरी गंदगी है, वहीं डेंगू का लारवा पैदा हो रहा है, जिससे आए दिन सैकड़ों डेंगू के मच्छर पैदा हो रहे हैं। अब हम डेंगू के पुराने आंकड़ों पर नज़र दौड़ाएं, तो काफी समय पहले से ही डेंगू के केस बिलासपुर में आ रहे थे, लेकिन आज 360 से अधिक मामले डेंगू के हो गए हैं। जब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वह प्रभावित एरिया में फॉगिंग कर रहे हैं। एक्सपर्ट्स के अनुसार शहर के सभी ग्यारह वार्डों का दौरा किया गया है और इस दौरान प्रभावित लोगों से बातचीत भी की गई है।