बीडीटीएस में सरदारी के लिए जंग आज

 बिलासपुर –एसीसी सीमेंट फैक्टरी बरमाणा से ढुलान कार्य के लिए अधिकृत (दि बिलासपुर जिला ट्रक आपरेटर परिवहन सहकारी सभा) बीडीटीएस की प्रबंधक कमेटी में आवश्यक बदलाव को लेकर गुरुवार को बरमाणा में आयोजित की जा रही विशेष बैठक हंगामापूर्ण होने के आसार हैं। इसी के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है। हालांकि हाई कोर्ट से इस विशेष बैठक के आयोजन पर स्टे न मिल पाने की वजह से परेशानी की मार झेल रहा सत्ता पक्ष भी सत्ता बचाने को लेकर जोरआजमाइश कर रहा है, लेकिन यदि विरोधी पक्ष सत्ता पक्ष के कुछ सदस्यों को अपने साथ मिलाने में कामयाब रहता है तो फिर इस बैठक में अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकता है। हालांकि मौजूदा पक्ष इस बैठक पर स्टे के लिए हाई कोर्ट गया था, लेकिन वहां राहत नहीं मिल सकी।  इसके चलते इस बैठक के आयोजन का रास्ता साफ हुआ। बैठक में विरोधी पक्ष अपने मेंबर पूरे करने के लिए सत्ता पक्ष में सेंध लगाने की जद्दोजहद में है और गुरुवार की मीटिंग में ही अपने पत्ते खोलेगा। कुल 21 सदस्यीय सभा कार्यकारिणी के सत्ता पक्ष में 12 तो विरोधी पक्ष के पास नौ मेंबर हैं। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि पिछले लंबे समय से विरोधी पक्ष अपनी कार्रवाई में लगा हुआ था, जिसके चलते एक बार फिर से सभा कार्यकारिणी में बदलाव को लेकर कवायद शुरू हुई है। इसके लिए गुरुवार को विशेष बैठक बुलाई गई है, जिसमें सहायक पंजीयक विभाग की तरफ से भी बतौर ऑब्जर्बर कर्मचारी की नियुक्ति की गई है। बरमाणा थाना के प्रभारी सुभाष चंद ने बुधवार शाम के समय बैठक स्थल का निरीक्षण किया और कोई भी अप्रिय घटना पेश न आए, इसके लिए आसपास एरिया की गहनता से जांच की।