बीबीएन में 14 पहुंची डेंगू के मरीजों की संख्या

नालागढ़ – औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में डेंगू ने पैर पसार लिए है। अब तक एलीजा विधि द्वारा किए गए टेस्टों में नालागढ़ व बद्दी में 14 मरीज डेंगू के पाजीटिव पाए गए है। बीबीएन के तहत डेंगू के रोगियों में सात मरीज नालागढ़ व सात रोगी बद्दी के शामिल है। नालागढ़ के तहत कंबोल नजदीक गंभरपुल, खेड़ा, भांगला, बगलैहड़, रतवाड़ी के समीप छड़ोली, मंडयारपुर व कटीरडू़माजरा के सात मरीज, जबकि बद्दी के तहत बद्दी व मखनूमाजरा के सात मरीज शामिल है। हालांकि जिला अस्पताल प्रशासन की स्पेशल टॉस्क फोर्स की आठ टीमों के 40 सदस्य लोगों में जागरूकता फैलाने में जुटे हुए है, वहीं उपमंडल प्रशासन द्वारा भी बीएमओ की अगुवाई में चार सदस्यीय टीम गठित की हुई है, लेकिन डेंगू के मामले प्रकाश में आ रहे है। बीएमओ नालागढ़ डा.केडी जस्सल ने कहा कि स्वास्थ्य खंड नालागढ़ के तहत बद्दी व नालागढ़ में 14 मरीज डेंगू पाजीटिव डिटेक्ट हुए है, जिसकी रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को सौंप दी है।