बेकाबू कार का कहर, पांच फट्टड़

By: Aug 5th, 2018 12:10 am

पालमपुर आईटीआई के पास पहले खंभे, बाद में ट्रक से टकराई गाड़ी

पालमपुर— पालमपुर के पर्यटन स्थल न्यू गर्ल कॉफी के निकट आईटीआई के समीप एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण पांच लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। घायलों में  तीन युवक, एक महिला व एक नौ वर्षीय बच्चा भी शामिल है । मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार कार न्यूगल कैफे की तरफ  से तेज गति से आ रही थी कि चालक  आईटीआई के गेट के पास आकर नियंत्रण खो बैठा। जोरदार धमाके के साथ कार आईटीआई के साथ लगे  बिजली के खंभे के साथ टकरा  गई। इसके बाद खंबे को तोड़ते हुए आगे  सड़क पर खड़े एक ट्रक से जा भिड़ी । टक्कर इतनी जोरदार थी  कि बड़ा धमाका सुन आसपास के लोग वहां इकट्ठे हो गए। आईटीआई के छात्रों व  स्थानीय लोगों ने घायलों को कार से बाहर निकाला। एंबुलेंस से घायलों को सिविल हास्पिटल पालमपुर लाया गया, जहां पांचों का इलाज चल रहा है। इस दुर्घटना में घायल महिला सवार की हालत गंभीर बताई जा रही है । कार के दरवाजे सड़क पर पड़े हुए दिखाई दिए। इस भयंकर टक्कर में कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए हैं । घायलों में अमित राणा सुलाह निवासी,  रझू के सुमित और अमित तथा पुड़वा  की राखी व नौ वर्ष की  बच्ची अनवी शामिल है। पालमपुर सिविल अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट विनय महाजन ने बताया कि पांचों घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App