बेरहम बारिश… करोड़ों बहा ले गई

ऊना —ऊना में दो दिन से भारी बारिश से करोड़ो का नुकसान हुआ है। सड़कें टूट गई हैं, पुलियां क्षतिग्रस्त हुए हैं। सड़कें धंस गई हैं। करीब डेढ़ दर्जन रोड़ भारी बारिश के चलते बंद हो गए हैं। ल्हासे गिरने से सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं। पेयजल व सिंचाई स्कीमों को भी खासा नुकसान हुआ है। जिलाभर के विभिन्न विभागों को बारिश से करीब 15 करोड़ का नुकसान हुआ है। इसमें आईपीएच व पीडब्ल्यूडी विभाग का सबसे ज्यादा करीब नौ करोड़ का नुकसान हुआ है।  वहीं,  पीडब्ल्यूडी विभाग को बारिश से पौने छह करोड़ का नुकसान हुआ है। दो दिन में हुई भारी बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान बंगाणा सबडिविजन में हुआ है। दो ही दिन में जहां बारिश ने पीडब्ल्यूडी को तीन करोड़ 80 लाख का चूना लगाया है। जहां आधा दर्जन के करीब सड़के अवरुद्ध हुई हैं। जबकि भरवाईं डिवीजन में एक करोड़ 30 लाख का नुकसान हुआ है। पीडब्ल्यूडी की दस के करीब सड़के भरवाईर्ं डिविजन की बंद रही हैं। ऊना डिविजन में अन्य डिविजीनों के मुकाबले कम नुकसान हुआ है, बारिश से ऊना पीडब्ल्यूडी विभाग को 60 लाख का नुकसान हुआ है। वहीं अगर आईपीएच विभाग के आंकड़ों पर नजर दौड़ाए तो दो दिन की बारिश से तीन करोड़ सात लाख का नुकसान हुआ है। इसमें विभाग की 94 पेयजल व सिंचाई योजनाएं प्रभावि हुई हैं। वहीं राजस्व विभाग को तीन करोड़ 31 लाख का नुकसान हुआ है। वहीं स्वां नदी बाढ़ प्रबंधन विभाग को करीब दो करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा है। वहीं, ऊना में पीपीपी मोड में बन रहे नये बस स्टैंड को भी बारिश से नुकसान हुआ है। बारिश से बस स्टैंड की चारदीवारी को खासा नुकसान हुआ है। बस स्टैंड की करीब 20 बाउंडरी वाल को भारी बारिश से एक तरफ को झुक गई है। वहीं, पीडब्ल्यूडी के एसईडीएस देहल ने बताया कि पीडब्ल्यूडी को जिलाभर में करीब पांच करोड़ 70 लाख का नुकसान हुआ है। इसमें सबसे ज्यादा नुकसान बंगाणा डिविजन में हुआ है। वहीं आईपीएच के एसई शाम कुमार ने बताया कि दो दिन की बारिश से विभाग की 94 स्कीमें प्रभावित हुई हैं। इसमें तीन करोड़ सात लाख का नुकसान हुआ है।