ब्यास की बाढ़ में फंसे 60 लोग

By: Aug 11th, 2018 12:20 am

जयसिंहपुर — उपमंडल जयसिंहपुर के लंबागांव के पास ब्यास किनारे लगाए गए स्टोन क्रशरों में काम करने वाले लगभग 60 लोगों की जान पर उस समय बन आई, जब ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ा व इन्हीं स्टोन क्रशरों द्वारा खोदी गई बड़ी-बड़ी खड्डेंनुमा नालियों और ब्यास का पानी बहने लगा, जिस  कारण क्रशरों के साथ ही झुग्गी-झोंपड़ी बनाकर रहने वाले ये लोग वहीं फंस गए। स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी मिलते ही लोग मौके पर पहुंचे व ट्यूब के सहारे फंसे लोगों को रेस्क्यू करना शुरू कर दिया। प्रशासन को इसकी सूचना मिलने पर एसडीएम जयसिंहपुर अश्विनी सूद, थाना प्रभारी लंबागांव विपिन चौधरी भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे व फायर ब्रिगेड को भी इसकी सूचना दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड  व पुलिस के कर्मचारियों ने भी रस्सी के सहारे लोगों को रेस्क्यू किया। भाखड़ा ब्यास प्रबंधन द्वारा ब्यास में जलस्तर बढ़ने की सूचना दी गई थी, लेकिन जब तक रेस्क्यू चलता रहा, उस दौरान ब्यास में पानी नहीं बढ़ा, लेकिन अगर पानी बढ़ता, तो शायद प्रशासन का आपदा प्रबंधन फेल हो जाता, क्योंकि स्थानीय युवकों द्वारा हौसला दिखाते हुए ही अधिकतर लोगों को रेस्क्यू किया गया। एसडीएम अश्विनी सूद ने बताया कि लगभग 60 के करीब लोग वहां फंसे हुए थे, जिन्हें सुरक्षित वहां से निकाल लिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App