भटेड़ में मकान गिरा दो लाख का नुकसान

चिंतपूर्णी —उपमंडल  क्षेत्र अंब के अंतर्गत ग्राम पंचायत भटेड़ में सोमवार को एक स्लेट पोश मकान गिरने से एक गरीब परिवार सड़क पर आ गया है। इसका दो लाख के नुकसान आ अनुमान बताया गया है। मामले की पुष्टि गांव प्रधान शुषमा शर्मा ने कर दी है। गांव की प्रधान सुषमा शर्मा ने बताया कि रविवार रात को क्षेत्र में हुई तेज बारिश के कारण यह हादसा पेश आया। उन्होंने ने बताया कि निर्मला देवी विधवा ज्ञान चंद गांव व डाकखाना भटेड़ जो अति निर्धन परिवार से ताल्लुक रखती है। उनका स्लेट पोश मकान ढह जाने से पुरा परिवार सड़क पर आ गया है। गांव की प्रधान ने बताया कि निर्मला देवी (81) उनका बेटा मनरेगा में दिहाडी मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता है। आमदनी का ओर कोई साधन नही है।  प्रधान शुषमा ने बताया कि परिवार का दो लाख का नुकसान हुआ है। प्र्रधान ने बताया कि उन्होंने अपनी तरफ से निर्धन परिवार को पांच हजार की मदद की है। क्षेत्र के पटवारी को भुलाकर रिपोर्ट तैयार कर संबंधित विभाग को पीडि़त परिवार को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।