भदसीं में अब पानी की टेंशन नहीं

घुमारवीं —विधायक राजेंद्र गर्ग ने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार लोगों को घर-द्वार मूलभूत सुविधाएं देने को वचनबद्ध है। अल्प समय में ही प्रदेश सरकार ने लोगों की पानी, बिजली, सड़कों व स्वास्थ्य क्षेत्र में सुविधाएं देने पर करोड़ों रुपए खर्च कर  राहत दी है। विधायक गर्ग उठाऊ पेयजल योजना भराड़ी लढियानी के अंतर्गत भदसीं में लगाए गये बोरवेल के विद्युतीकरण के उद्घाटन अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। घुमारवीं के विधायक राजेंद्र गर्ग ने कहा कि घुमारवीं चुनाव क्षेत्र में लोगों की पानी की किल्लत को दूर किया है। बोरवेल व हैंडपंप लगाकर घुमारवीं में विकराल बन चुकी पेयजल समस्या से अधिकांश गांवों के लोगों को राहत मिली है। भदसीं गांव में लगे बोरवेल से करीब 250 लोगों को लाभ मिलेगा। इस योजना पर लगभग साढ़े दस लाख रुपए खर्च किए गए हैं। चुनाव क्षेत्र के लोगों को पानी की किल्लत से निजात दिलाने का वादा किया था। जिसे पूरा किया जा रहा है। चुनाव क्षेत्र के अधिकांश क्षेत्रों में पानी की किल्लत को को दूर कर दिया है। जहां भी पानी की किल्लत है, उसे शीघ्र दूर किया जाएगा। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष नवीन शर्मा, मंडल महामंत्री सुरेश ठाकुर, मंडल उपाध्यक्ष रमेश वर्मा, राजेश कपिल, रक्षा कपिल, मृदुल गर्ग, कमल देव, नंद लाल शास्त्री, विष्णु शंकर, जगत राम, प्रेम लाल, रतन लाल, कमल ठाकुर, बलदेव सेठी, नवल बजाज, कुलतार, चमन, गोमती गौतम, रेणु ठाकुर, वीना ठाकुर व जगतम्बा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।