भरेड़ी-हमीरपुर सड़क बनी तालाब

भोरंज — भरेड़ी-हमीरपुर सड़क मार्ग पर महारानी लक्ष्मीबाई कन्या महाविद्यालय के पास चलना मुश्किल हो गया है। सड़क पर इतना पानी भर गया है कि स्कूली नौनिहालों, दोपहिया वाहन व पैदल चलने वालों को सड़क पार करना भारी मुश्किलों भरा हो गया है। इससे लोक निर्माण विभाग की व्यवस्था की पोल खुल रही है। गौरतलब है कि यहां हर साल बरसात में ऐसे ही हालात बन जाते हैं, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जरा सी बारिश होने पर सड़़़क पर पानी का तालाब बन जाता है। इस संदर्भ में लोक निर्माण विभाग के जेई स्वारू राम ने बताया कि सड़क पर बनी नालियों में लोग कचरे का निस्तारण कर रहे हैं, जिस कारण नालियों में पानी की निकासी बंद हो रही है। इस नाली की सफाई शीघ्र करवाई जाएगी, ताकि लोगों को परेशानी से निजात मिल सके।