भवारना में लोक निर्माण विभाग के 40 लाख पानी

भवारना —रविवार रात हुई  बारिश से लोक निर्माण विभाग के उपमंडल भवारना को चालीस लाख का नुकसान हुआ है इनमें ढेड़ दर्जन सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं । विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद अधिकतर सड़कों को तो खोल दिया है,  लेकिन होला-चांदड़-बमियाल व कुरू-कलैण सड़क बंद हैं।  सड़कें खस्ताहाल होने से ड्राइवरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।  विभागीय आंकड़ों के मुताबिक इन डेढ़ दर्जन सड़कों में से सबसे अधिक नुकसान भवारना-खैरा-आलमपुर सड़क को आठ लाख का पहुंचा है। यह सड़क कई जगहों से बरसात के कारण क्षतिग्रस्त हुई है। इसके अलावा गलू-भोड़ा-शिवनगर सड़क से तीन लाख, सोरेन-गंधड़ सड़क से एक लाख, गढ़ बसदी-नागनी सड़क से एक लाख, पडुल से सालन सड़क से 50 हजार, गदियाड़ा-सूरी सड़क से एक लाख, डरोह, गढ़ जमूला सड़क से एक लाख, कढ़ाहू-चांदड़-धाटी सड़क से दो लाख, कुरू-कलेण से तीन लाख, भवारना खैरा आलमपुर सड़क से आठ लाख, भवारना-खैरा-झूंगा देवी में तीन लाख, एसटीएम रोड से 50 हजार, दैहण-आरठ-मालग सड़क से एक लाख का नुकसान हुआ है।  लोक निर्माण विभाग उपमंडल भवारना के सहायक अभियंता विजय वर्मा ने बताया कि भारी बारिश के चलते विभाग की डेढ़ दर्जन सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं, जो लगभग सभी खोल दी गई हैं ।