भाजपा नेता के पार्टी से निष्कासन की उठाई मांग

सोलन— सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान भाजपा नेता द्वारा शहीद के परिवारजनों से किए गए अपमान का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले को लेकर शहर की कई संस्थाओं ने भी मोर्चा खोल दिया है और इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है। बुधवार को ऐतिहासिक ठोडो मैदान में आयोजित जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सोलन से भाजपा नेता व नगर परिषद के मनोनीत पार्षद शैलेंद्र गुप्ता ने शहीद अजय कुमार के पिता व परिवारजनों का अपमान किया और उन्हें रोने तक के लिए विवश कर दिया। जिला सिरमौर की कोटला पंजोला पंचायत के थुरंग गांव के अजय कुमार पुलवामा में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। सोलन में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान शहीद के परिवारजनों को सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया गया था। इस सम्मान को प्राप्त करने के लिए शहीद अजय कुमार के पिता सुरेश कुमार सहित अन्य परिवारजन सोलन पहुंचे थे। जिला प्रशासन ने उन्हें समारोह के दौरान अग्रिम पंक्ति में बैठा भी दिया था। इसके बाद वहां पहुंचे भाजपा नेता व नगर परिषद के मनोनीत पार्षद ने अपने रुतबे का रौब दिखाते हुए शहीद के परिवार को वहां से उठने के लिए कहा, जिसका उन्होंने विरोध किया और देखते ही देखते बहस काफी बढ़ गई। इस बीच सैनिक कल्याण बोर्ड के अधिकारी ने भी भाजपा नेता को समझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने । यह सब तमाशा देखकर शहीद अजय कुमार के पिता व अन्य परिवारजन फूट-फूट कर रोने लगे और उन्होंने सम्मान लेने से भी मना कर दिया। हालांकि बाद में काफी मान मनोबल के बाद शहीद के पिता स्टेज पर यह सम्मान प्राप्त करने के लिए पहुंचे। मुकेश शर्मा ने कहा कि भाजपा नेता द्वारा किए गए इस व्यवहार की कांग्रेस कड़े शब्दों में निंदा करती है। उधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए भाजपा नेता व मनोनीत पार्षद गुरुवार को शहीद के घर पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने शहीद के पिता व अन्य पारिवारिक सदस्यों से माफी मांगी।  इस बारे में शैलेंद्र गुप्ता पार्षद सोलन का कहना है मुझे पता नहीं था कि वे शहीद के परिजन हैं और समारोह के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के स्टेज पर पहुंचने के बाद मैंने उनसे वरिष्ठ नेताओं को सीट देने की गुजारिश की। इस पर वे वहां से उठ भी गए थे। हालांकि जब मुझे मालूम हुआ कि वे शहीद के पिता व रिश्तेदार हैं तो स्वयं जाकर उनसे माफी मांगी और वापस स्टेज पर लाकर उन्हें सम्मान दिलवाया।