मंत्री बोले, पूह में सब्जी मंडी को दें जमीन

रिकांगपिओ -किन्नौर के दूरदराज क्षेत्र पूह में खंड स्तरीय तीन दिवसीय ग्रीष्मोत्सव के समापन समारोह का आयोजन गांधी स्टेडियम में किया गया, जिसकी अध्यक्षता कृषि, जनजातीय विकास एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डा. राम लाल मार्कंडेय ने की। इस अवसर पर डा. राम लाल मार्कंडेय ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मेले और त्यौहार हमारी समृद्ध संस्कृति के परिचायक हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा ऐतिहासिक निर्णय लेकर वृद्धावस्था पेंशन योजना की आयु 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष की गई। इसमें आय प्रमाण पत्र जैसी सभी पात्रता की शर्तों को समाप्त कर दिया गया है। उन्होंने पूह में निर्माणाधीन अंबेडकर भवन के लिए 10 लाख रुपए की अतिरिक्त राशि देने की घोषणा की। इस आयोजन पर उन्होंने गांधी स्टेडियम को पक्का करने, स्टेडियम तक सड़क को शीघ्र पक्का करवाने का आश्वासन भी दिया। पूह में सब्जी मंडी के निर्माण के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को जमीन देने का आग्रह किया। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने विभिन्न सांस्कृतिक दलों, प्रतियोगिताओं में अग्रणी स्थान प्राप्त करने वालों व अन्य को सम्मानित किया। इस अवसर पर मेला समिति के अध्यक्ष एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी शिव मोहन सैनी ने मुख्यातिथि को शाल व टोपी पहनाकर व सचिव मेला समिति हुसन चंद, उपप्रधान सुशील साणा व मेला समिति के सदस्यों ने खातग पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, जिला परिषद सदस्य व विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।