मजबूत डालर के दबाव में रुपया टूटा

मुंबई— दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डालर में आई जबरदस्त तेजी के दबाव में अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया शुक्रवार को 15 पैसे लुढ़ककर 68.83 रुपए प्रति डालर पर आ गया। भारतीय मुद्रा लगातार दूसरे दिन कमजोर हुई है। गुरुवार को यह छह पैसे फिसलकर 68.68 रुपए प्रति डालर पर रही थी। रुपए पर शुक्रवार को आरंभ से ही दबाव रहा। यह 16 पैसे टूटकर 68.84 रुपए प्रति डालर पर खुला। मजबूत डालर के दबाव में यह 69.03 डालर प्रति औंस तक उतर गया। दुनिया की अन्य छह प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डालर का सूचकांक शुक्रवार को 0.70 प्रतिशत तक चढ़ गया। इससे रुपए पर दबाव रहा। घरेलू शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली से भी इसमें गिरावट देखी गई। बाद में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की पूंजी बाजार में लिवाली से भारतीय मुद्रा को समर्थन मिला और यह 68.76 रुपए प्रति डालर के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।