‘मता केरदे नशा, नशा बूरा होंदा’

 कुल्लू —हिमाचल के सुप्रसिद्ध लोक गायक इंद्र जीत ने ‘मता केरदे नशा, नशा वूरा होंदा’ हिमाचली गीत आई सूर स्टूडियो यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया है। इस गीत में लोक गायक इंद्र जीत ने पूरे प्रदेशवासियों से नशे को खत्म करने की अपील की है। इस दौरान लोक गायक इंद्र जीत ने राज्यपाल महोदय का विशेष आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने मुझे भविष्य में अच्छा काम करने की शुभकामनाएं देते हुए हिमाचली कल्चर को बढ़ावा देने के साथ-साथ समाज के लिए भी ऐसे ही गाने बनाते रहने की प्रेरणा दी है। कुल्लू पुलिस के सहयोग से मुझे यह गीत बनाने का मौका मिला। लोक गायक इंद्र जीत ने विशेष आभार कुल्लू पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री का जताया है।  उन्होंने कहा कि इस गीत को तैयार करने में पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री का बहुत बड़ा योगदान रहा है। सुरेंद्र ठाकुर सिरमौर, जो कि निजी कंपनी के डायरेक्टर हैं, का भी हिमाचली लोक गायक इंद्र जीत ने विशेष आभार जताया है । आई सूर स्टूडियो के निर्देशक सुरेश सुर ने भी हिमाचल वासियों से नशा छोड़ने की अपील की है और कहा है कि आगे भी हम समाज के लिए ऐसे बहुत सारे लोक गीत बनाते रहेंगे।