मतियाना- बड़ागांव रोड बंद

मतियाना —कुमारसैन व ठियोग की लगभग 15 पंचायतों को जोड़ने वाला मतियाना बड़ागांव रोड़ कांगल के ठानु में मलबा व चट्टाने खिसकने से पिछले चार दिनों से बंद है। भारी बारिश के बाद कांगल से मतियाना की और ठानु में अचानक बड़ी स्लाइडिंग होने से मतियाना-बड़ागांव रोड़ पर बड़ी मात्रा में मलवा और चट्टानें सड़क पर आने से सड़क का काफी बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। जिस कारण पिछले चार दिनों से आवाजाही बंद है। हालांकि लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी मशीन मलबा हटाने को लगा रखी है, लेकिन काफी बड़ा हिस्सा गिरने के कारण अभी भी सड़क खुलने में लंबा समय लग सकता है। वहीं सेब व सब्जी का सीजन जोरो पर है। ऐसे समय में सड़क बंद होने से जनता परेशान है। पूरी साल मेहनत कर बागवान-बागीचों में सेब पैदा करते हैं और जब बेचकर पैसे मिलने का समय आया, तो सड़क उनके लिए बाधा बन गई। शिमला से कुमारसैन वाया मतियाना-कंदरू चलने वाली बस तथा परिवहन निगम की अन्य रूटों की बसें और प्राइवेट बसें भी कोटीघाट तक ही जा पा रही है। इस कारण स्थानीय जनता, नौकरी पेशा लोग, स्कूली बच्चों व मरीजों को लाने ले जाने में बड़ी दिक्कत पेश आ रही है। ग्राम पंचायत कांगल उप प्रधान विनोद नेगी व व्यापार मंडल कांगल के प्रधान नीट्टू ने बताया कि ठानु में आए ल्हासे के कारण पिछले चार दिनों से यातायात बंद है, जिस कारण लोगों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं ग्राम पंचायत कांगल प्रधान रोशनी देवी, मोगड़ा पंचायत प्रधान नंदलाल नेरटु, जंजैहली पंचायत प्रधाल पिंकी ठाकुर, बीडीसी कांगल रूपलाल शांडिल और स्थनीय जनता ने सरकार व विभागीय अधिकारियों से मांग की है कि मतियाना बड़ागांव सड़क को जल्द सुचारू करने के लिए० बड़ी मशीनों को लगाया जाए, ताकि सड़क जल्द खुल सके और लोग अपनी सेब, सब्जियां व अन्य सामान समय से निकाल सके।मतियाना बड़ागांव सड़क पर  ठानु में मलबे व पत्थरों को निकालने के लिए दो मशीने लगातार कार्य कर रही है। बडी मात्रा में आए मलबे व पत्थरों को निकालने में समय लगेगा। विभाग युद्ध स्तर पर कार्य कर जल्द ही सड़क को सुचारू करने के लिए प्रयासरत है।