मनभेदों पर कोहरा डालने का प्रयास

By: Aug 11th, 2018 12:01 am

हमीरपुर में कांग्रेस सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का भी होता रहा जिक्र

 हमीरपुर— प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी रजनी पाटिल की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में यहां मौजूद कांग्रेस नेताओं ने मतभेदों के साथ मनभेदों पर भी कोहरा डालने का प्रयास किया। हमीरपुर के बचत भवन में तीन घंटे ऐसा लगा कि कांग्रेस में सब कुछ ठीक चल रहा है। सैकड़ों कार्यकर्ताओं के बीच दिए गए भाषणों में बीजेपी को छोड़कर सबके लिए नेताओं के मुंह से फूल ही बरस रहे थे। हालांकि सम्मेलन पूरी तरह से सुक्खुमयी लग रहा था, लेकिन बीच-बीच में वीरभद्र सिंह के लगे नारों ने सबको चौंका दिया। रजनी पाटिल ने भी अपने भाषण में वीरभद्र सिंह के पक्ष में बात कहकर वहां मौजूद सब नेताओं को ये संकेत दे दिए कि उस दिग्गज को अंडरएस्टीमेट करने में किसी भी भलाई नहीं है। यह तो था सम्मेलन का एक सीन। दूसरा सीन भी बड़ा रोचक नजर आया। इसमें खुद को भविष्य में सांसद की गद्दी पर बैठने के सपने संजो रहे कुछ कांग्रेस नेताओं ने अपने भाषण में बातों ही बातों में जहां खुद की वकालत प्रदेश प्रभारी के सामने कर डाली, वहीं भाषण के बीच-बीच में युवाओं के मुंह से अपने पक्ष में नारे भी  लगवा लिए। किसी के लिए पक्ष में हमारा सांसद कैसा हो और किसी के पक्ष में हमारा सीएम कैसा हो, के नारे उनके भाषण के बीच लगते रहे। महिला नेत्री ने कहा कि राहुल गांधी चुनावों में महिला कोटे की बात करते हैं, उन्हें पूरा विश्वास है कि लोकसभा चुनावों में भी महिला प्रत्याशियों का समर्थन करेंगे। इससे पहले 12 बजे हमीरपुर पहुंची रजनी पाटिल का यहां ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया। कांग्रेस के इस सम्मेलन में सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

वीरभद्र की उपेक्षा कोई कैसे कर सकता है

हैरानी तो इस बात की दिखी जब सुखविंदर सिंह सुक्खू ने यहां तक कह डाला कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की उपेक्षा कोई भला कैसे कर सकता है, उन्होंने वर्षों प्रदेश की सेवा की है। अब कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बीच जो छत्तीस का आंकड़ा है, वे भी जगजाहिर है, लेकिन  एक बात है कि सम्मेलन में कहीं से जरा सा भी किसी को एहसास नहीं होने दिया गया कि यहां मतभेदों के साथ मनभेद भी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App