मनाली-लेह मार्ग चार घंटे ठप

केलांग —मनाली-लेह मार्ग पर सोवमार को चार घंटे यातायात व्यवस्था ठप रही है। भरतपुर के समीप नाले में बाढ़ आने से जहां गाडि़यों का काफिला दोनों तरफ रोक दिया गया, वहीं लेह की तरफ जा रही सेना की एक टुकड़ी भी इस दौरान यहां करीब चार घंटे तक फंसी रही। बताया जा रहा है कि भरतपुर के समीप बहने वाले नाले में अचानक सोमवार को पानी बढ़ गया और देखते ही देखते नाले में बाढ़ आ गई। ऐसे में राहगीरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मनाली-लेह मार्ग पर इस दौरान दर्जनों सैलानी फंसे रहे। नाले में पानी का जलस्तर काफी अधिक होने के कारण करीब चार घंटे तक उक्त सड़क पर गाडि़यों की आवाजाही बंद रही। हालांकि शाम छह बजे बाद यातायात के लिए मार्ग को बहाल कर दिया गया। बताया जा रहा है मनाली-लेह मार्ग पर पड़सेउ, जिंगजिंगबार के पास बहने वाले नाले इन दिनों उफान पर बह रहे हैं और इस सड़क पर सफर करने वाले लोगों को डरा रहे हैं। यही नहीं, भरतपुर के समीप बहने वाले नाले में सोमवार को बाढ़ आ जाने से करीब चार घंटे तक नाले का पानी सड़क पर बहता रहा। इस दौरान नाले का रौद्र रूप देख यहां फंसे सैलानी भी हैरान थे। मनाली-लेह मार्ग पर सोमवार को चार घंटे वाहनों की आवाजाही बंद होने से यहां फंसे सैलानियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बहरहाल चार घंटे बाद नाले के पानी का जल स्तर कम हुआ और यातायात को बहाल किया जा सका।