माजरा रेड ने 1-0 से जीता मैच

हाकी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में माजरा ब्लू को हराया

नाहन — बुधवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माजरा के हाकी मैदान में मेजर ध्यान चंद हाकी प्रतियोगिता का आयोजन जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग सिरमौर की ओर से किया गया। इस प्रतियोगिता में लगभग 150 खिलाडि़यों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में लड़कियों का एक विशेष प्रदर्शनी मैच भी आयोजित किया गया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच माजरा ब्लू तथा माजरा रेड के बीच में हुआ, जिसमें माजरा रेड ने माजरा ब्लू को 1-0 के अंतर से पराजित किया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडि़यों को?120 प्रति खिलाड़ी की दर से दैनिक भत्ता प्रदान किया गया तथा बाहर से आने वाले खिलाडि़यों को बस का किराया भी खेल विभाग की ओर से प्रदान किया गया। जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी सुशील शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी 30 और 31 अक्तूबर को उना में होने वाली राज्य स्तरीय हाकी प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस अवसर पर जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग की ओर से फुटबाल प्रशिक्षक  मनोज शर्मा बास्केटबाल प्रशिक्षक  अभय कंवर तथा टेबल टेनिस प्रशिक्षक संजय शुक्ल उपस्थित थे। माजरा के हाकी प्रशिक्षक चंद्रशेखर शारीरिक शिक्षा शिक्षक  पंकज सकलानी तथा बनकला से श्रीमती गीता सैणी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।