मानसून के जख्म भरेगा जिला प्रशासन

By: Aug 1st, 2018 12:05 am

 शिमला —उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने मंगलवार को दक्षिण पश्चिम मॉनसून की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने सम्बद्ध विभागीय अधिकारियों को बरसात के मौसम में जिले के सभी नागरिकों के स्वास्थ्य, जान एवं माल की सुरक्षा बारे आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को बारिश से क्षतिग्रस्त हुए एम्बुलैंस सड़कों का ब्यौरा जल्द देने को कहा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा शिमला शहर में बारिश से क्षतिग्रस्त हुई एम्बुलैंस सड़कों की मुरम्मत हेतु धन उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने शिमला शहर के सभी एम्बुलैंस मार्गों के किनारे खड़ी गाडि़यों को जल्द हटाने को कहा ताकि आपातकालीन स्थिति में आवागमन में कोई रूकावट न हो। उन्होंने बारिश से क्षतिग्रस्त राष्ट्रीय राजमार्ग, अन्य सड़कों, डंगों, वृक्षों की वस्तुस्थिति जानी तथा जल्द मुरम्मत के आदेश दिए। जिलाधीश ने कहा कि  लोक निर्माण विभाग व नगर निगम के अधिकारी शिमला शहर के अवरूद्ध नालों में जल निकासी को सुनिश्चित बनाए रखने के लिए सक्रियता से कार्य करें।उन्होंने बारिश में पानी में आने वाली गाद को मध्यनजर रखते हुए स्वास्थ्य विभाग से पीने के पानी की समय समय पर जांच व स्वच्छता बारे दिशा- निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी जिला अधिकारी जिला प्रशासन से संपर्क बनाना सुनिश्चित करें ताकि भारी बारिश से जनता की सुरक्षा के लिए की जाने वाली कार्यवाही तुरन्त अमल में लाई जा सके। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त देवश्वेता बनिक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी नीरज मिततल, संयुक्त आयुक्त नगर निगम विकास सूद, इंदिरा गांधी मैडीकल कॉलेज एवं अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डा. शाद रिजवी, वरिष्ठ कार्यकारी अभियंता, चिकित्सा अधिकारी डा. श्रृति ठाकुर, कमांडेंट गृह रक्षा बी.एस.चौहान तथा अन्य सम्बद्ध विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

पोलीथीन फेंकनें पर होगी छानबीन

जिलाधीश ने बारिश से सड़कों में गिरे पेड़ों को जल्द उठाने और गिरने की आशंका वाले पेड़ों की सुरक्षा के लिए भी समय रहते कारगर कदम उठाने के आदेश दिए। साथ ही संबन्धित विभाग को अश्वनी खड्ड में फैंके जा रहे पॉलीथीन की छानबीन कर आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार जल्द कार्रवाई करने को कहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App