मुनाफावसूली के दबाव में शिखर से लुढ़का बाजार

मुंबई— अधिकतर एशियाई बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के बावजूद भारतीय मुद्रा के रिकार्ड निचले स्तर पर आने और मुनाफावसूली के दबाव में शेयर बाजार शिखर से लुढ़क गए। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 173.70 अंक फिसलकर बुधवार को 38722.93 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 46.60 अंक की गिरावट में 11691.90 अंक पर बंद हुआ। एशियाई बाजारों के तेजी में रहने की खबरों के बीच सेंसेक्स की शुरुआत मजबूत रही और यह बढ़त के साथ 38989.65 अंक पर खुला। यह अब तक का रिकार्ड उच्चतम स्तर है। डालर के मुकाबले रुपए के  70.51 रुपए प्रति डालर के रिकार्ड निचले स्तर पर आने और पेट्रोल तथा डीजल की कीमतों की रिकार्ड बढ़त के दबाव में यह शुरुआती घंटे में ही लुढ़कता हुआ 38679.57 अंक के दिवस के निचले स्तर तक चला गया।