मॉडल आईटीआई में 18 अगस्त से कक्षाएं शुरू

जसवां कोटला  –  इरादे नेक ओर मन में उत्साह हो तो असंभव भी संभव हो जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ है, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संसारपुर टैरेस में। उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र में मॉडल आईटीआई का शुभारंभ इस वर्ष से हो रहा है। काफी विचार-विमर्श के बाद ये निर्णय लिया गया कि आईटीआई संसारपुर टैरेस राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में खोली जाए। समस्या भवन की थी, क्योंकि इस विद्यालय में पहले ही कमरों की कमी थी। फिर भी इलाके की बेहतरी के लिए प्रधानाचार्य तथा स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष ने इस कार्य का बीड़ा उठाने का जिम्मा अपने  कंधों पर लिया। उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर के आशीर्वाद जन सहयोग तथा प्रधानाचार्य के प्रयासों से केवल एक महीने की अवधि में तीन बड़े-बड़े हालों का निर्माण अंतिम दौर में है। इस भवन के निर्माण पर लगभग नौ लाख रुपए के जनसहयोग के माध्यम से लगाए जा रहे हैं। इसके लिए सभी स्थानीय लोग मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व उद्योगमंत्री विक्रम ठाकुर की भूरि-भूरि प्रशंसा कर रहे हैं। मॉडल का आईटीआई का काम युद्धस्तर पर प्रधानाचार्य मुलखराज शर्मा व प्रवक्ता सुरेश ठाकुर ने नेतृत्व में युद्धस्तर पर चल रहा है। प्रधानाचार्य ने कहा कि हमने इसका काम तीन जुलाई को शुरू किया था और एक महीने में जनता के सहयोग से व उद्योग मंत्री के सहयोग से पूरा हो गया है और 16 अगस्त से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।