रायपुर में डंगा गिरा, घरों में पानी

 दौलतपुर चौक —क्षेत्र के रायपुर ग्राम पंचायत में तरसेम सिंह राणा के घर का डंगा गिर गया। इससे उन्हें एक लाख रुपए का नुकसान हुआ है। तरसेम राणा ने बताया कि भारी बारिश के चलते ऊक्त डंगा जिसकी लंबाई 10 मीटर और ऊंचाई साढ़े छह फीट थी, रास्ते पर आ गिरा। इससे उन्हें एक लाख रुपए का नुकसान हुआ। साथ ही रास्ता भी बाधित हो गया। इसके अतिरिक्त रायपुर के ही शमशेर सिंह पुत्र बाबू राम और उसके भाई तारा चंद के कच्चे मकान में पानी और मलबा घुस गया। इससे घर में रखा अधिकतर समान खराब हो गया। शमशेर सिंह ने बताया कि कच्चे मकान में पानी, मलबा भरने से अब हर समय इसके गिरने का खतरा मंडरा रहा है और समस्त परिवार ने एक बरामदे में शरण ली है। ग्राम पंचायत के उपप्रधान तरसेम सिम्मी ने बताया कि इसके इलावा खुर्शेदा बीबी पत्नी गरीब द्दीन के घर में पानी घुस गया, जिससे उसे काफी आर्थिक क्षति हुई है। उन्होंने बताया कि इसके इलावा बबेहड़-रायपुर सड़क पर जगह-जगह ल्हासे गिरने से दौलतपुर चौक जाने का सड़क रास्ता बंद हो गया है और लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।