रुपए पर दबाव से सोना महंगा, चांदी सस्ती

नई दिल्ली  – वैश्विक स्तर से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच बीते सप्ताह डालर की तुलना में भारतीय मुद्रा पर बने दबाव के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 150 रुपए चमककर 30700 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा और इस दौरान चांदी 100 रुपए टूटकर 39 हजार रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। समीक्षाधीन अवधि में अंतराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर सोमवार को 1212.70 डालर प्रति औंस पर था, जो सप्ताहांत पर 2.05 डालर उतरकर 1210.65 डालर प्रति औंस पर आ गया। इसी तरह से अमरीका सोना वायदा सप्ताह के प्रारंभ पर 1220.40 डालर प्रति औंस पर था, जो शुक्रवार को 2.50 डालर फिसलकर 1217.90 डालर प्रति औंस पर आ गया। इस दौरान चांदी में कोई बदलाव नहीं हुआ और यह 15.35 डालर प्रति औंस पर स्थिर रही। इस अवधि में स्थानीय बाजार में दोनों कीमती धातुओं में विपरीत रूख देखा गया। सोना जहां बढ़त बनाने में सफल रहा, वहीं चांदी गिरकर बंद हुई। सोना स्टैंडर्ड 150 रुपए की तेजी लेकर 30700 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। सोना बिटुर भी इतनी की ही तेजी लेकर 30550 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया।