रुपये में डेढ़ सप्ताह की सबसे बड़ी गिरावट

मुंबई – दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में रही तेजी के दबाव में आज रुपया 28 पैसे लुढ़ककर डेढ़ सप्ताह के निचले स्तर 70.11 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। यह भारतीय मुद्रा का दूसरा ऐतिहासिक निचला स्तर है। इसका अब तक निचला स्तर 70.16 रुपये प्रति डॉलर रहा है। गत कारोबारी दिवस 69.83 रुपये प्रति डॉलर पर स्थिर बंद होने वाला रुपया आज शुरू से ही दबाव में रहा। यह 20 पैसे लुढ़ककर 70.03 रुपये प्रति डॉलर पर खुला।घरेलू शेयर बाजार में तेजी और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के पूँजी बाजार में पैसा लगाने से कारोबार के दौरान एक समय यह 69.95 रुपये प्रति डॉलर के दिवस के उच्चतम स्तर तक पहुँचा, लेकिन मजबूत डॉलर का दबाव इस पर हावी रहा और यह टूटकर 70.17 रुपये प्रति डॉलर के दिवस के निचले स्तर तक उतर गया। कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस के मुकाबले 28 पैसे नीचे 70.11 रुपये प्रति डॉलर पर रहा। यह 13 अगस्त के बाद की इसकी सबसे बड़ी गिरावट है। दुनिया की अन्य प्रमुख छह मुद्राओं के बास्केट में डॉलर आज 0.30 प्रतिशत तक मजबूत हुआ।