रोड की कटिंग से घरों को खतरा

रामपुर बुशहर —बाहली पंचायत के अधीन पेई शिंगराल सड़क के निर्माण कार्य में कई घरों पर खतरा मंडारने लग गया है। सड़क के लिए हुई कंटिग के कारण ऊपर की तरफ बने घर खतरे की जद में चले गए है। पेई गांव में संबंधित ठेकेदार ने सड़क की कंटिग तो कर दी लेकिन वहां पर वह के्रस्टवाल लगाना भूल गया। ऐसे में यहां पर कई घरों को खतरा पैदा हो गया है। ग्रामीणों में ये रोष है कि ठेकेदार को कुछ किमी की कंटिग कर वहां पर प्रोटेक्शन वाल लगाई जानी चाहिए थी ताकि वहां पर भू-स्खलन नहीं होता। लेकिन यहां पर तीन किमी तक सड़क की नई कंटिग हो गई है। जिस कारण उपर की तरफ वाला हिस्सा भू-स्खलन की चपेट में आ गया है। पेई गांव के गोवर्धन व ज्ञान ने लोक निर्माण विभाग को लिखित में पत्र लिखकर अपने घरों को पैदा हुए खतरे से अवगत करवाया था। गावर्धन व ज्ञान का कहना है कि सड़क तो बन गई लेकिन जिस तरह से उनके घर खतरे की जद में चले गए है, उसे लेकर वह किसके पास फरियाद लगाए। जिस तरह से क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है, उससे इन घरों में रहना काफी खतरनाक हो गया है। अगर बारिश ज्यादा आती है तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की कंटिग के कारण मिट्टी बिलकुल ढीली हो गई है। अगर जल्द यहां पर कोई इंतजाम नहीं किया गया तो घर भू-स्खलन की चपेट में आ सकते है। बाहली पंचायत के प्रधान विरेंद्र भलूनी का कहना है कि लोक निर्माण विभाग को चाहिए कि वह मौके पर जाकर स्थिति को जायजा लें और जिन ग्रामीणों के घरों को खतरा पैदा हो गया है वहां पर तुरंत प्रोटेक्शन वाल लगाए।  ग्रामीणों का कहना है कि संबंधित सड़क के निर्माण कार्य में लगा ठेकेदार जरूरत के हिसाब से ही कंटिग करे।