रोहतांग-बारालाचा में गिरे बर्फ के फाहे

केलांग —बर्फिले रेगिस्तान लाहुल-स्पीति में दो दिनों से खराब चल रहे मौसम के बीच सोमवार सुबह यहां की चोटियों पर हल्का हिमपात दर्ज किया गया है। रोहतांग दर्रे समेत बारालाचा, टंगलंगला, शिंकुला में बर्फ के फाहे गिरे हैं हालांकि जिला मुख्यालय में हल्की बारिश का दौर सोमवार को दिन भर चलता रहा। लाहुल-स्पीति में बारिश का दौर इतना सक्रिय नहीं हो पाया है,जितना प्रदेश के अन्य जिलों में। लाहुल में रविवार से ही बारिश का दौर रुक-रुक कर चल रहा है। ऐसे में कवायली जिला के तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम के खराब होने व बारिश का दौर शुरू हो जाने से लाहुल-स्पीति के नदी नाले भी उफान पर बह रहे हैं। मनाली-लेह मार्ग पर भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। बताया जा रहा है कि  जिंगजिंगबार के समीप एक बार फिर पहाड़ी से पत्थर गिरने का दौर शुरू हो गया है। ऐसे में केलांग से लेह जाने वाले लोगों को उक्त सड़क पर यही डर सता रहा है कि कहीं सड़क बंद न हो जाए। एसडीएम केलांग अमर नेगी का कहना है कि लाहुल में मौसम को ध्यान में रख प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सुरक्षति स्थलों पर रहने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि लाहुल में बहने वाले नालों का जल्द स्तर भी लगातार बढ़ रहा है ऐसे में प्रशासन लोगों से यही अपील करता है कि नदी-नालों के पास खराब मौसम में न जाएं। उधर, लाहुल-स्पीति घूमने पहुंचे सैलानी सोमवार सुबह उस समय काफी खुश दिखाई दिए  पर्यटन कारोबारी दोरजे का कहना है कि लाहुल का मौसम सैलानियों को काफी पसंद आ रहा है।

 मनाली-लेह सड़क पर भूस्खलन का खतरा

खराब मौसम के बीच मनाली-लेह सड़क पर भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। खराब मौसम के चलते रोहतांग दर्रे के विभिन्न स्थलों पर पहाड़ी से मलवा गिरना शुरू हो गया है। अगर बारिश का दौर इसी तरहा चलता रहा तो कोकसर के समीप भी भूस्खलन होने से उक्त मार्ग बंद हो जाएगा,हालांकि बीआरओ ने अपनी मशीनों व जवानों को यहां के स्लाइडिंग प्वाइंटों के समीप ही रखा है अगर भूस्खलन होता है, तो मलवा हटाने का काम जल्द शुरू कर दिया जाएगा।