रोहतांग में लुढक़ी स्कारपिओ, 11 की मौत

रोहतांग के समीप राहणीनाला में स्कारपिओ गाड़ी के गहरी खाई में लुढक़ने से कार में सवार सभी 11 लोगों की मौके पर मौत हो गई है। मृतकों में तीन बच्चे, पांच महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। बताया जा रहा है कि कुल्लू से पांगी के लिए दो वाहन रवाना हुए थे। इनमें दो परिवारों के सदस्य शामिल थे। जैसे ही यह गाडिय़ां रोहतांग के राहणीनाला के समीप पहुंची तो धुंध व बारिश के चलते इनमें से एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पुलिस को घटना सूचना गुरुवार सुबह मिली है। ऐसे में मनाली पुलिस का एक दल मौके के लिए रवाना हो गया है। जानकारी के अनुसार कुल्लू सतर्कता विभाग में तैनात एक पुलिस अधिकारी ने भी अपने बीबी और  बच्चों को बुधवार शाम को ही पांगी के लिए इस गाड़ी में बिठा रवाना किया था। गुरुवार सुबह जैसे ही इस अधिकारी को हादसे की सूचना मिली तो इनके पैरों तले जमीन खिसक गई। अपनी दुनिया को आंखों के सामने मिटता देख यह अधिकारी बिलकुल सुन हो गया और बिजलेंस में तैनात अन्य सहयोगियों ने उन्हें ढांढस बंधाया और साथ ले मौके के लिए रवाना हो गए। एसपी कुल्लू शालिनी अग्रिहोत्री ने बताया कि हादसा बुधवार रात को हुआ है। इसमें नौ लोगों की मौत होने की सूचना मिल रही है। पुलिस का दल घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है। हादसे के पीछे क्या कारण रहा होगा, इसकी जांच की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक खाई से शवों को निकालने का आप्रेशन चल रहा था।