लाठीचार्ज के विरोध में हमीरपुर युवा कांग्रेस ने मनाया काला दिवस, उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

By: Aug 29th, 2018 7:07 pm

हमीरपुर — लाठीचार्ज के खिलाफ उग्र हुई युवा कांग्रेस का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। शिमला, धर्मशाला और रोहड़ू के बाद अब हमीरपुर जिला की युवा कांग्रेस प्रदेश सरकार की खिलाफत करने उतर आई है। बुधवार को पुलिस लाठीचार्ज के विरोध स्वरूप कार्यकर्ताओं ने हमीरपुर में मुंह पर काली पट्टियां बाध काला दिवस मनाया। कार्यकर्ताओं की मांग रही कि सरकार शिमला घटनाक्रम की जांच किसी रिटायार्ड जज से से करवाए। इस दौरान युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विवेक ठाकुर, सूक्रांत भाटिया, जिला अध्यक्ष अंकुश पठानिया ने जिलाधीश के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा और विधानसभा के बाहर हुए घटनाक्रम पर विरोध जताया। संगठन का कहना था कि उनका प्रदर्शन शांतिपूर्ण था, लेकिन पुलिस ने द्वारा बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज किया, जिसकी वे कड़ी निंदा करते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App