लोन के लालच में डेढ़ लाख गंवाए

संगड़ाह— संगड़ाह के अंतर्गत गांव घाटों के धनवीर सिंह नामक दुकानदार को खुद को फाइनेंस कंपनी कर्मी बताने वाले शातिरों ने 25 लाख का ऋण देने के नाम पर डेढ़ लाख का चूना लगाया। पीडि़त दुकानदार द्वारा इस बारे एसडीएम संगड़ाह को लिखित शिकायत सौंपी गई, जिसे एसडीएम द्वारा आगामी कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी संगड़ाह को भेजा गया। घाटों गांव के धनवीर सिंह साथ लगते गांव बड़ग में दुकान करते हैं तथा मात्र एक फीसदी ब्याज पर उन्हें लोन मिलने का झांसा दिया गया। शिकायतकर्ता के अनुसार एक दैनिक हिंदी समाचार पत्र में बजाज फाइनेंस के नाम से छपे विज्ञापन को देखकर उसने हाउस लोन के लिए दिए गए नंबर 098213-35515 व 070296-29893 पर संपर्क किया। इसके बाद अपने नाम मोनिका शर्मा व महेश गुप्ता बताने वाले दो लोगों ने उसे बार-बार फोन कर फाइल खर्चा, जीएसटी रजिस्ट्रेशन तथा अकाउंट खोलने आदि के नाम पर पैसे जमा करवाने को कहा गया। पीडि़त के अनुसार 29 मार्च, 2018 से गत 14 जुलाई तक सात बार में वह कुल 1,50,936 रुपए तथाकथित कंपनी द्वारा दिए गए एसबीआई खाता नंबर 62452629307 में जमा चुके हैं। अब उन्हें ऋण लेने से पूर्व 50 हजार की आखिरी राशि बतौर जमानत खाते में जमा करने को कहा जा रहा है। 28 जुलाई को एसडीएम संगड़ाह द्वारा शिकायत कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी को भेजी गई थी। पुलिस के अनुसार शनिवार से इस शिकायत की औपचारिक जांच शुरू हो चुकी है तथा प्रारंभिक जांच के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी। पीडि़त दुकानदार के अनुसार तथाकथित कंपनी द्वारा पैसे जमा करने के लिए दिया गया एसबीआई अकाउंट मोहाली की सरोज नामक महिला का है।

लेन-देन से पहले राय लें लोग

डीएसपी संगड़ाह अनिल धौलटा ने कहा कि मामले की तहकीकात शुरू की जा चुकी है। शिकायतकर्ता धनवीर सिंह द्वारा की गई ट्रांजेक्शन व इस मामले से जुड़ी जानकारियां तथा दस्तावेज जुटाए जा रहे हैं। उपमंडलीय पुलिस अधिकारी ने आवाम से ऐसे शातिर लोगों से सतर्क रहने व लेन-देन से पहले राय लेने की भी अपील की।