वजीफे को अब 20 तक आवेदन

संचार मंत्रालय ने बढ़ाई दीनदयाल स्पर्श छात्रवृत्ति योजना की तिथि

 हमीरपुर—संचार मंत्रालय ने बच्चों के लिए शुरू की दीनदयाल स्पर्श छात्रवृत्ति योजना की तिथि  को बढ़ा दिया है। अब इस छात्रवृति योजना में भाग लेने के लिए छात्र 20 अगस्त तक अप्लाई कर सकते हैं। डाक विभाग हमीरपुर के प्रवर अधीक्षक भवानी प्रसाद ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इससे छात्रों को काफी राहत मिलेगी। बताया जा रहा है कि छात्रों की लगातार बढ़ती रुचि को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। बता दें कि इस छात्रवृति की परीक्षा की तिथी 12 अगस्त तय हुई थी। इसमें बदलाव करते हुए अब आवेदन करने की तिथि 20 अगस्त निर्धारित की गई है। उल्लेखनीय है कि शौक के तौर पर डाक टिकटों के प्रति अभिरुचि तथा इस क्षेत्र में शोध के प्रचार-प्रसार हेतु छात्रवृति उन मेधावी छात्रों को प्रदान की जाएगी, जिनका शैक्षणिक रिकार्ड अच्छा है व जिन्होंने शौक के तौर पर फिलैटली (डाक टिकट संग्रह) को अपनाया है। स्कूली बच्चों के लिए शुरू की गई इस योजना में छठी से लेकर नौवीं कक्षा तक के चयनित छात्रों को छात्रवृति दी जाएगी। यह योजना डाक टिकट पर किए गए परियोजना कार्य और प्रश्नोतरी पर आधारित होगी। दीनदयाल स्पर्श योजना के तहत राज्य के सभी डाक सर्किलों में प्रतियोगिता प्रक्रिया आयोजित करवाई जाएगी। इच्छुक छात्रों को जल्द से जल्द आवेदन करना होगा। दीनदयाल स्पर्श योजना में शामिल होने के लिए डाक टिकट संग्रह करने वाले छात्र को प्रतिवर्ष आवेदन करना होगा। डाक टिकट संग्रह ऐसे बच्चों को छात्रवृत्ति देगा, जिन्होंने कक्षा में 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हो। अनुसूचित जाति, जनजाति के छात्रों को पांच प्रतिशत की छूट दी जाएगी। आवेदन फार्म डाक कार्यालयों में स्कूल मुखिया के माध्यम से जमा करवा सकते हैं। योजना में छात्रवृति के लिए बच्चों को पंजीकृत स्कूल का छात्र होना चाहिए। छात्रवृति बच्चों के अभिभावकों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी। छात्रवृति के लिए चयन एक वर्ष के लिए किया जाएगा।