वन बंधु कल्याण योजना का शुभारंभ

By: Aug 7th, 2018 12:10 am

चंबा -मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को अल्पसंख्यक कल्याण योजना का शुभारंभ पिछड़े एवं पहाड़ी जिला से किया है। सोमवार को योजना का शुभारंभ करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के अल्पसंख्यक वर्ग के कल्याण व विकास के प्रति वचनवद्ध है, ताकि उन्हें विकास के एक समान अवसर उपलब्ध हो सकें। उन्होंने कहा कि वन बंधु कल्याण योजना से समाज के अल्पसंख्यक वर्गों का कल्याण सुनिश्चित होगा। इस योजना के अंतर्गत वक्फ बोर्ड के माध्यम से गरीब मुस्लिम परिवारों से संबंधित लड़कियों को 25 हजार रुपए का विवाह अनुदान, मुस्लिम परिवारों को चिकित्सा उपचार के लिए 5000 की वित्तीय सहायता और वृद्धजनों, महिलाओं व शारीरिक रूप से अक्षम मुस्लिम लोगों को 400 रुपए प्रति माह की दर से सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जाएगी। जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के अल्पसंख्यक वर्ग की राज्य के विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने मंत्रिमंडल की पहली बैठक में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए आयु सीमा को 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष किया है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से प्रदेश के लगभग डेढ़ लाख वृद्धजन लाभान्वित हुए हैं। सीएम ने कहा कि अगर चंबा में भूमि उपलब्ध हो गई तो यहां पर गुज्जर भवन का निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत वित्तीय सहायता प्रदान की। राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष राजबली ने मुख्यमंत्री तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड गरीब मुस्लिम परिवारों को स्वास्थ्य उपचार के लिए 5000 रुपए की राशि प्रदान करेगा। इस मौके पर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री किशन कपूर, चंबा सदर विधायक पवन नैयर, भरमौर के विधायक जिया लाल, भटियात के विधायक विक्रम जरयाल, नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया, बैजनाथ के विधायक मुलकराज प्रेमी, भाजपा जिला अध्यक्ष डीएस ठाकुर, पुलिस अधीक्षक डा. मोनिका  सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App