वाजपेयी को बताया महान नेता

जालंधर- भारतीय जनता पार्टी(भाजपा)  के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री मनोरंजन कलिया ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि श्री वाजपेयी खुद एक संस्थान थे। श्री कालिया ने कहा कि श्री वाजपेयी सत्ता में रहे या विपक्ष में उन्होंने हमेशा राष्ट्र हित के लिए राजनीति की। उन्होंने कहा कि श्री वाजपेयी के पास बहुमुखी व्यक्तित्व था। वह स्टेट््समैन, महान राजनेता, अतुलनीय वक्ता, कवि और दयालुता से भरा उनका दिल था। उन्होंने कहा कि यदि भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को आधुनिक भारत के निर्माता के रूप में याद किया जा रहा है तो श्री अटल बिहारी वाजपेयी को शक्तिशाली भारत के निर्माता के रूप में याद किया जाएगा क्योंकि यह उनके कार्यकाल के दौरान भारत परमाणु हथियार सम्पंन देश बन गया था और कारगिल युद्ध भी जीता था। दुनिया के लगभग हर देश ने भारत की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाया जिससे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई और पूरे देश में सड़कों का नेटवर्क शुरू किया गया।