वाया नौहराधार होकर गुजरेंगी गाडि़यां

नौहराधार – बडियाल्टा के समीप भारी भू-स्खलन से बंद हुए हरिपुरधार-नाहन मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही के लिए तीन सप्ताह से अधिक का समय लग सकता है। इस मार्ग के खुलने से पहले विभाग हरिपुरधार से नाहन व रेणुका की ओर जाने वाले ट्रैफिक को गेहल-भलौना-पियुलानी मार्ग से डायवर्ट करने की तैयारियों में जुट गया है। अभी जब तक यह मार्ग दुरुस्त नहीं होता तब तक गाडि़यां वाया नौहराधार से रेणुका-पालर मार्ग से नाहन के लिए गुजर रही हैं। इस मार्ग से वाहनों को अतिरिक्त किलोमीटर पड़ रहे हैं। रविवार शाम तक भलौना-पियुलानी मार्ग का कार्य पूरा हो सकता है। तब तक वाहन चालकों को बाया नौहराधार से गुजरना पड़ेगा। इस सड़क को खोलने के लिए दो जेसीबी मशीनें विभाग ने लगा दी हैं। सोमवार से नाहन व रेणुका जाने वाले बड़े वाहनों को इस मार्ग से भेजे जाने की प्रबल संभावना है। लोक निर्माण विभाग इस बारे अच्छी तरह से बाकिफ है। शनिवार को अधीक्षण अभियंता नाहन खुद मौके पर पहुंचे। उन्होंने इस सड़क को खोलने के लिए विभाग को जरूरी दिशानिर्देश जारी किए।  बारिश के इस कहर से शुक्रवार रात को हरिपुरधार-कुपवी मार्ग पर बोरा नाले के समीप सड़क पर भारी चट्टानें आने से यह सड़क बंद पड़ी है। शनिवार को खबर लिखे जाने पर भी इस मार्ग में चट्टानें खिसकती रही। इस सड़क के बंद होने से आधा दर्जन से अधिक सरकारी व निजी बसें कुपवी में फंस गई हैं। दोपहर तक विभाग की ओर से इस सड़क को खोलने के कोई ही प्रयास नहीं किए गए।