शाहपुरकंडी में बारिश से बहा पुल

पठानकोट से लगते कई गावों में ग्रामीणों को आवाजाही में हो रही परेशानी

शाहपुरकंडी  — शाहपुरकंडी पठानकोट मार्ग पर पड़ते गांव रानीपुर, फंगोता कालोनी पर स्थित पांच हजार आबादी को जोड़ने वाली पुली पानी के तेज बहाव के कारण बह गई, जिसके चलते गांव रानीपुर, फंगोता कालोनी, ‘कृष्णा इनकलेव’ भबर आदि गांवों को आने-जाने वाले हजारों लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इलाके के लोग ठाकुर बलवीर सिंह, रमेश सिंह, बीरू राम, नंद किशोर, जोगिंद्र सिंह, सुभाष सिंह, प्रीतम सिंह ने बताया कि यह पुली पहले भी कई बार टूट चुकी है, मगर शाशन एवं प्रशासन ने मात्र ‘काम चलाऊ’ काम कर खानापूर्ति कर दी, मगर अब पानी के तेज बहाव के चलते पुली का दूसरा हिस्सा बह गया, जिसके चलते आम लोगों के साथ-साथ छोटे-छोटे सैकड़ों स्कूली बच्चों को स्कूल आने-जाने में भारी मुसीबत बन गई है। उन्होंने बताया कि आज भी इस पुली के टूटने के कारण इलाके के विभिन्न स्कूलों में जाने वाले सैकड़ों बच्चे स्कूल नहीं जा पाए। उधर, भारतीय मजदूर संघ के ओपी वर्मा ने संबंधित विभाग, स्थानीय विधायक से अपील की है कि इलाके की जनता की समस्या का समाधान किया जाए।