शिलाई में पीडब्ल्यूडी के दो करोड़ गर्क

शिलाई— अभी तक हुई मानसून की बारिश से शिलाई लोक निर्माण विभाग को करीब दो करोड़ का नुकसान हुआ है,जिसमें सड़कें, डंगे, कलवर्ट व टायरिंग आदि को काफी क्षति पहुंची है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि बारिश से हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार की जा रही है जल्दी ही उच्च अधिकारियों को भेज दी जाएगी। लोक निर्माण विभाग मंडल शिलाई से प्राप्त जानकारी के अब तक हुई मानसून की  बारिश ने लोक निर्माण विभाग शिलाई के चार उपमंडलों को दो करोड़ रुपए के करीब की क्षति पहुंचाई है। अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग मंडल शिलाई प्रमोद उप्रेती ने बताया कि इस वर्ष  हुई  मानसून की मूसलाधार बारिश ने लोक निर्माण विभाग मंडल शिलाई  के उपमंडल सतौन,कमरऊ एशिलाई व रोहनाट में विभिन्न सड़कों में कई जगह टायरिंग उखड़ गई । कई जगह सड़क की सुरक्षा दीवारें गिर गई कलवर्ट टूट गए डंगे बैठ गए है। शिलाई मंडल लोक निर्माण विभाग को लगभग दो करोड़ के करीब नुकसान हुआ है इसके अतिरिक्त कई संपर्क मार्गों में भू-स्खलन का मालवा तथा चट्टानें भी गिरी हैं । अधिकांश संपर्क मार्ग यातायात के लिए खोल दिए गए हैं, जबकि कुछ एक मार्गों पर मलबा वह पत्थर हटाने का काम जारी है। बारिश से हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजी जा रही है।