सचिवालय में कुर्सी से गिरे दो ब्यूरोक्रेट्स

शिमला -इसे संयोग ही कहा जा सकता है कि हिमाचल प्रदेश सचिवालय में दो बड़े विभागों के प्रशासनिक अधिकारी ऑफिस चेयर ने पलट दिए। दोनों ब्यूरोक्रेट्स ऑफिस में सीटिंग पॉजिशन के दौरान कुर्सियों से धड़ाम कर नीचे गिर गए। सचिवालय के अलग-अलग दोनों कार्यालयों में कुर्सियों के टूटने से यह हादसा पेश आया है। सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव आरएन बत्ता मॉर्निंग सेशन में अधिकारियों से बैठक कर रहे थे। अचानक ऑफिस चेयर टूट गई और वह नीचे गिर गए। हालांकि इस दौरान किसी प्रकार की चोट नहीं आई। सूचना के अनुसार इसके बाद प्रशासनिक सचिव ऑफिस में रखी गई विजिटर चेयर पर बैठ गए। इसी तरह संयोगवश दूसरा हादसा सचिवालय के फिफ्थ फ्लोर पर गृह विभाग के विशेष सचिव के साथ पेश आया। दोपहर बाद सरकारी फाइलों को निपटाते-निपटाते अचानक विशेष सचिव राकेश शर्मा की ऑफिस चेयर टूट गई और वह नीचे गिर गए। खास बात है कि दूसरे फ्लोर पर स्थित सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव और पांचवें फ्लोर पर गृह विभाग के विशेष सचिव दोनों के साथ एक जैसा हादसा हुआ है। राकेश शर्मा भी विजिटर चेयर लेकर बिना किसी विलंब के सरकारी काम में जुट गए। बताते चलें कि सचिवालय में कुर्सी टुटने के यह वाक्या एक सप्ताह के भीतर हुआ है। जाहिर है कि हिमाचल सरकार के उपमंडल तथा जिला स्तर पर अधिकारियों के आलिशान ऑफिस हैं। इनमें महंगा फर्नीचर उपलब्ध है। इसके विपरीत हिमाचल प्रदेश के सचिवालय में आला अफसरों को भी पुराने फर्नीचर से काम चलाना पड़ रहा है। इसी कारण दो प्रमुख विभागों के प्रशासनिक अधिकारी पुरानी कुर्सियों के टूटने से संकट में आए हैं। राज्य सरकार का सबसे ज्यादा कार्य होम तथा जीएडी में रहता है। दोनों ही विभागों के अधिकारी फर्नीचर की शान-ओ-शौकत से कोसो दूर रहकर पूरी निष्ठा से काम कर रहे हैं। इसके विपरीत निदेशालय तथा जिला के दफ्तरों में शानदार फर्नीचर मौजूद है।