सनवाड़ में पुल ढहा, बाल-बाल बचे ग्रामीण

 पद्धर   —चौहारघाटी क्षेत्र के तहत द्रंग विकास खंड की पंचायत सनवाड़ में सोमवार सुबह नाले में पानी का तेज बहाव आने से सनवाड़ से तराणू गांव को जोड़ने वाला फुटब्रिज ढह गया। हादसा सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे उस वक्त हुआ, जब कुछ ग्रामीण पुल को क्रॉस करके अपने गंतव्य की ओर बढ़ना चाह रहे थे। पंचायत प्रधान जगदीश चंद ने बताया कि नाले के पानी ने अपना रुख पुल से ऊपर से कर लिया था।  इस बीच राहगीर नाले के पानी का स्तर गिरने का इंतजार कर रहे थे कि एकाएक पुल पानी के बहाव में बह गया। घटना से एक बड़ा हादसा टल गया। पंचायत प्रधान ने बताया कि पुल का निर्माण वर्ष 2008-2009 में मनरेगा के तहत किया गया था, जिस पर लगभग साढ़े तीन लाख की राशि खर्च की गई है। घटना को लेकर एसडीएम पद्धर, खंड विकास अधिकारी पद्धर,को सूचित कर दिया गया है। हलका ग्रामीण राजस्व अधिकारी को भी इसकी सूचना दे दी गई है। पुल पंचायत के सबसे बड़े तराणू गांव को जोड़ता है। जिसकी आबादी पांच सौ से भी अधिक है।