सरकारी स्कूलों में चाहे जैसा हो रिजल्ट, इन्क्रीमेंट नहीं रुकेगी

शिमला— बोर्ड कक्षाओं का रिजल्ट चाहे जैसा मर्जी आए, बेशक पूरा स्कूल फेल हो जाए, पर इसमें गुरुजी का नुकसान हरगिज नहीं होगा। आपका तर्क चाहे जो हो, पर उससे पहले प्रदेश के शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज के उस आश्वासन के विषय में जरूर जान लीजिए, जो उन्होंने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षक संघ को दिया है। सचिवालय में संघ प्रतिनिधियों से बातचीत में मंत्री महोदय ने वादा किया है कि खराब नतीजे लाने पर भी संबंधित शिक्षकों के आर्थिक लाभ पर असर नहीं पड़ेगा। ध्यान रहे कि कुछ समय पहले ही कम रिजल्ट लाने पर सरकारी अध्यापकों की इन्क्रीमेंट रोकने का फैसला हुआ था, जिसका शिक्षक विरोध कर रहे थे। अब इस फैसले से हिमाचल के सरकारी स्कूलों और शिक्षा का क्या हित होगा, यह अभी भविष्य के गर्भ में है।