सांसें बचाने को ब्यास से दो-दो हाथ

 औट —बुधवार को औट में लारजी परियोजना बांध के नजदीक ब्यास नदी में फंसी बेसहारा 16 गउओं को औट पुलिस के जवानों ने बचाया। गउओं के नदी में फंसने की सूचना मलते ही औट पुलिस के जवान अतिरिक्त थाना प्रभारी श्याम लाल शर्मा की अगवाई में घटना स्थल पर पहुंचे तथा त्वरित गति से बचाव कार्य शुरू किया। ब्यास के तेज बहाव में पुलिस के जवानों ने 16 गाउओं को कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला। हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि इतनी गउएं एक साथ नदि में कैसे चली गईं। थाना औट के अतितिक्त थाना प्रभारी श्याम लाल शर्मा ने बताया कि बुधवार को औट टनल के समीप ब्यास नदि में कुछ बेसहारा गउएं फंस गई थीं तथा  पुलिस की रेस्क्यू टीम के सदस्य हेम सिंह, गुलजार खान, टेक सिंह, राजेश कुमार, दीपक कुमार व रवि कुमार ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी गायों को सुरक्षित बचा लिया।