सीटी इंस्टीच्यूशंस के 110 छात्र टॉप पोजीशंस पर

जालंधर  — सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशंस के शाहपुर कैंपस के मैनेजमेंट, होटल मैनेजमैंट, इंजीनियरिंग, एयरलाइंस एंड टूरिज्म, फैशन डिजाइन एंड फार्मासियुटिक्ल साइंसेस विभाग के 110 विद्यार्थियों ने आइकेजी पीटीयू नवंबर 2017 की परीक्षाओं में टॉप पाजीशंस हासिल कीं। सीटी इंस्टीच्यूट ऑफ फार्मासियुटिक्ल  साइंसेस (सीटीआईपीएस)  के 38 छात्रों, सीटी इंस्टीच्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (सीटीआईएचएम) के 33 छात्रों, सीटी इंस्टीच्यूट ऑफ इंजीनियरिंग मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (सीटीआईईएमटी) के 19 छात्रों, सीटी इंस्टीच्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (सीटीआईएमटी) के सात छात्रों, सीटी इंस्टीच्यूट ऑफ आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग (सीटीआईएपी) के पांच छात्रों, सीटी इंस्टीच्यूट ऑफ इर्न्फोमेशन एंड टेक्नोलॉजी  के पांच छात्रों एवं सीटी इंस्टीच्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज  के तीन विद्यार्थियों ने आईकेजी पीटीयू की परीक्षा में टॉप पोजीशंस हासिल कर सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशंस का नाम रोशन किया। बी फार्मेसी पांचवें सेमेस्टर की लवप्रीत कौर ने 9.04 एसजीपीए, बीएससी एटीएचएम सेमेस्टर पांचवें सेमेस्टर की मनिंदर कौर ने 9.20 एसजीपीए एवं बीएससी एफडी पांचवें सेमेस्टर की बलप्रीत कौर ने 9.47 एसजीपीए के साथ पहला स्थान हासिल किया। बीटेक एयूई पांचवें सेमेस्टर के राहुल नागपाल ने 8.39 एसजीपीए का साथ पहला स्थान, बीटेक ईसीई तीसरे सेमेस्टर की चंदन झाह ने 8.85 एसजीपीए एवं किरणप्रीत कौर ने 8.54 एसजीपीए के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। एमबीए तीसरे सेमेस्टर की मनजीत ने 9.12 एसजीपीए, एमएससी बीटी पहले सेमेस्टर की सुनैना ने 9.13 एसजीपीए एवं बी आर्किटेक्चर की रिया सेन 8.88 एसजीपीए के साथ पहला स्थान हासिल किया। बी फार्मेसी तीसरे सेमेस्टर की पूजा ने 7.46, बीएससी बीटी पहले सेमेस्टर की दमनप्रीत कौर ने 8.60 एसजीपीए एवं बीएससी एटीएचएम तीसरे सेमेस्टर की गुरलीण ने 8.71 एसजीपीए साथ दूसरा स्थान हासिल किया।