सुजानपुर के टिहरा में एचआरटीसी ड्राइवर ने खाई में गिरने से बचाई बस

सुजानपुर – निगम के बस चालक ने अपनी सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से बचाया है अपनी सूझबूझ से उसने जहां बस को खाई में गिरने से बचाया वही बस में सवार 2 दर्जन से अधिक सवारियां भी पूरी तरह उस बस  से सुरक्षित बाहर निकलवाई घटना शनिवार दोपहर बाद की है सुजानपुर से 2 किलोमीटर पीछे टीहरा गांव  के पास निगम की बस जो हमीरपुर से नलाही के लिए निकली थी और सुजानपुर  आनी थी थी जैसे ही यह बस सुजानपुर से 2 किलोमीटर पीछे टीहरा गांव में पहुंची और सुजानपुर की तरफ आने लगी तो मुख्य रास्ते  पर अत्यधिक मिट्टी आदि होने से बस का संतुलन बिगड़ने लगा मौके पर ही बस के चालक पुरुषोत्तम चन्द ने अपनी सूझबूझ से बस को संभालते हुए रास्ते पर बनी एक ढाक से बस को टकरा दिया और दूसरी तरफ खाई में गिरने से इस बस बस को बचा लिया घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है सभी सवारियां बस उसे सुरक्षित निकाली गई हैं उधर सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग की टीम विभागीय मशीनरी मौके पर पहुंच गई है सुजानपुर बस अड्डा प्रभारी राजकुमार ने बताया मुख्य रास्तों पर लगातार लहासे  गिरने से समस्या उत्पन्न हो रही है विभाग को लगातार ऐसे रास्तों पर बसे भेजने के लिए मजबूर किया जा रहा है जहां पर कभी भी कोई हादसा हो सकता है सुजानपुर टीहरा मार्ग पर भी स्थिति यही है लेकिन जबरदस्ती निगम की बसों को यहां दौड़ाया जा रहा है शनिवार को निगम के चालक ने सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से बचाया है उन्होंने विभाग से मांग की है कि जब तक रास्ते सही नहीं होते बड़े बहनों को सवारियां लाने ले जाने के लिए विवश ना किया जाए