सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की प्रिया प्रकाश के खिलाफ दर्ज एफआईआर

By: Aug 31st, 2018 7:04 pm

Image result for priya prakash raj

नई दिल्ली — मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश आज जाना पहचाना नाम बन चुकी हैं। सोशल मीडिया पर वायरल मलयालम फिल्म ‘उरु आदर लव के गाने ‘मानिक्य मलाराया पूवी में प्रिया ने अपने एक्सप्रेशन से खूब सुर्खियां बटोरी थीं, जिसके बाद लोग उनके दीवाने हो गए थे। कुछ वक्त बाद ही उनकी मुश्किलें भी बढऩे लगी थीं। प्रिया प्रकाश के गाने को बैन करने की मांग एक समुदाय ने की थी। कुछ लोगों ने उन पर मुस्लिम भावनाएं भड़काने का आरोप लगाया था। इस मामले में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी, जिसे अब खारिज कर दिया गया है। आरोप था कि ‘माणिक्य मलारया पूवी गाने को अंग्रेजी में अनुवाद करेंगे तो वे मुस्लिमों के पैगंबर की बेइज्जती करता हुआ प्रतीत होता है। इस गाने में वह आंख मारती नजर आ रही थीं। इस पर रजा अकादमी ने और हैदराबाद के मुस्लिम समुदाय ने आपत्ति जताते हुए तेलंगाना में एफआईआर दर्ज कराई थी। हालांकि फिल्म के डायरेक्टर के साथ खुद प्रिया ने इस मामले में सफाई भी दी थी। निर्देशक ओमर लूलू ने कहा था कि यह गाना इस्लाम विरोधी नहीं है, बल्कि यह मोहम्मद साहब की तारीफ करता है। इसके बाद एफआईआर को रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपील की गई थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App