सुरक्षा दीवार न लगाने से मकानों को खतरा

स्वारघाट —उपमंडल स्वारघाट के तहत ग्राम पंचायत टाली के रौणा गांव में रविवार देर रात भारी बारिश से पंजपीरी ज्योरीपत्तन सड़क पर भू-स्खलन होने के चलते तीन मकानों को खतरा पैदा हो गया है। रौणा गांव के जोगिंद्र सिंह पुत्र बोहरू राम, करतार सिंह, कमल सिंह व नंद लाल के घरों के आगे भू-स्खलन होने के कारण उनके मकानों-पशुशाला आदि के गिरने का खतरा मंडराने लगा है । जोगिंद्र सिंह पुत्र बोहरू राम ने बताया कि पंजपीरी ज्योरीपत्तन सड़क किनारे पक्की सुरक्षा दीवार न होने के चलते रविवार देर रात भारी बारिश के चलते उनके घरों के आगे से लैंड स्लाइडिंग हुई है और उनके मकान और पशुशाला के गिरने का खतरा पैदा हो गया है। जोगिंद्र सिंह ने बताया कि उसने कई बार लोक निर्माण विभाग को इस बारे लिखित और मौखिक रूप से अवगत करवाया है लेकिन विभाग ने यहां सुरक्षा दीवार नहीं लगाई है जिसके चलते आज उस जगह स्लाइडिंग होने से उनके मकान को खतरा पैदा हो गया है।